भू बैकुंठ बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने मे मात्र एक सप्ताह शेष, प्रशासन ने किया अपनी तैयारी पूरी

भू बैकुंठ बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने मे मात्र एक सप्ताह शेष रह गया है। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा बद्रीनाथ धाम मे व्यवस्थाए चाक चौबंद कर दी गई है। मंदिर मे साज सज्जा और रंग रोगन का कार्य पूर्ण हो चुका है। बद्रीनाथ धाम को पूर्ण रूप से सेनिटाइजर कर बिजली, पानी, दूर- संचार सेवा बहाल कर दी दी गई है। बर्फ हटाकर धाम तक राज मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया है ।
दूसरी ओर भगवान बद्री विशाल के अभिषेक मे नित्य प्रयोग किया जाने वाला तिलो के तेल का तेल कलश गाडू घड़ा टिहरी के राज दरबार नरेंद्रनगर से डिमर गांव स्थित लक्षमी नारायण मंदिर पहुंच गया है। जहां तेल कलश की नित्य पूजा-अर्चना की जायगी। 12 मई को तेल कलश डिमर से ज्योत्रिमठ नर्सिंग मंदिर जोशीमठ पहुंचेगा। 13 मई को शंकराचार्य की गद्दी, रावल व तेल कलश पाण्डुकेशर तथा 14 मई को कुबेर, उद्धव भगवान के साथ तेल कलश बद्रीनाथ पहुंचेगा। 15 मई को प्रातः 4.30 बद्री विशाल के कपाट श्रद्धालुओ के लिए खोल दिए जायगे।
बीते बर्ष बद्रीनाथ धाम मे 12 लाख 44 हजार 993 यात्री पहुंचे थे।कोरोना वाइरस के चलते इस बर्ष कपाट खुलने के अवसर पर आयोजित होने वाले उत्सवाे को टाल दिया गया है,लेकिन अब सादगी के साथ कपाट खुलने की प्रकिया होगी।