मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री का जताया आभार

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने धारचूला से लिपुलेख मार्ग प्रारंभ करने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अत्यधिक सामरिक महत्व की इस सङक के शुरू होने से कैलाश-मानसरोवर यात्रा में समय की बचत होगी। साथ ही स्थानीय व्यापार और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। विपरीत परिस्थितियों में इस सङक के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री ने बीआरओ के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी है।