12 दिनों में कोरोना को हराकर नर्स लौटी घर वापस

ऋषिकेश एम्स में कार्यरत नर्स में कोरोना पाया गया था। जिसके बाद नर्स को उपचार के लिए भर्ती किया गया था। और आज 12 दिनों में कोरोना को हराकर शिवा एनक्लेव निवासी नर्स घर वापस लौट गई है। इस दौरान नर्स के चेहरे पर ठीक होने के बाद जो मुस्कान थी वह देखते ही बन रही थी। मौके पर एम्स के सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों ने पुष्प वर्षा कर नर्स की हौसला अफजाई की। देखा जा सकता हे कि किस प्रकार नर्स के ऊपर पुष्प वर्षा की जा रही है। आपको बता दें कि कोरोना को मात देने वाली नर्स का कहना हे कि जल्द ही ड्यूटी ज्वाइन करेंगी, इस मोके पर मौजूद डॉक्टरों ने जैसे ही नर्स के मुँह से यह बात सुनी तो उन्होंने तालियां बजाकर नर्स का स्वागत किया, हालांकि प्रशासन ने अभी नर्स को 14 दिन के लिए होम आइसोलेशन किया है। नर्स के परिजनों में भी खुशी की लहर है।