कुपवाड़ा जम्मू कश्मीर में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल का दिल का दौरा पड़ने से मौत।।

नैनीताल ।
कुपवाड़ा जम्मू कश्मीर में तैनात तल्लीताल नैनीताल निवासी लेफ्टीनेंट कर्नल नितेश कपिल का दिल का दौरा पड़ने से ड्यूटी के दौरान मौत हो गई ।
उनका ससुराल मदनपुर छोई रामनगर में है और उनकी पत्नी व दो बच्चे छोई रामनगर में ही हैं ।
वहीं उनका पार्थिव शरीर कल(आज) पहुंचने की संभावना है । उनका अंतिम संस्कार रामनगर में ही होगा । वे 52 वर्ष के थे ।
शनिवार की दोपहर में 14 मराठा बटालियन के कर्नल जितेंद्र राठौर ने छोई रामनगर पहुंचकर लेफ्टिनेंट कर्नल नितेश कपिल की पत्नी लता कपिल को यह दुखद सूचना दी तो परिवार में कोहराम मच गया ।।
बताया गया है कि नितेश कपिल की ससुराल छोई रामनगर में विपिन छिमिवाल के वहां है और लॉक डाउन से पूर्व उनकी पत्नी लता कपिल,17 वर्षीय पुत्र चिराग व 15 वर्षीय पुत्री दिव्या छोई गए थे जो लॉक डाउन के कारण रामनगर में ही फंस गए ।
मराठा बटालियन के अफसर राठौर के अनुसार दिवंगत लेफ्टिनेंट कर्नल नितेश कपिल का पार्थिव शरीर श्रीनगर लाया जा रहा है । जहां से विशेष विमान से बरेली लाया जाएगा और वहां से सड़क मार्ग से रामनगर पहुंचेगा और रामनगर में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा ।