कोरोना योद्धाओं का लंढौरा के चेयरमैन ने फूलों की बारिश से किया सम्मान

नगर पंचायत लंढौरा के प्रांगण में शोशल डिस्टेन्स का ध्यान रखते हुए चैयरमैन शहजाद खान,ई ओ राजेन्द्र सैनी ने पर्यावरण मित्रो, पुलिस, पत्रकार,व डॉक्टर्स का फूलो की वर्षा कर सम्मान किया। इस मौके पर चैयरमैन शहजाद खान ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते कस्बे में सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाने में पर्यावरण मित्रो का अहम योगदान है। वह उपहार के भागीदार है ।जिससे उन्हें एक एक हजार रुपये पारितोषिक के रूप दिए जाएंगे।उन्होंने कहा कि लंढौरा पुलिस ने भी लॉक डाउन में कड़ी मशक्क्त कर लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक किया है।बिना किसी भेदभाव के पुलिस ने काम किया ।जिससे वह सम्मान के भागीदार है।पत्रकार व डॉक्टर्स की भूमिका भी सराहनीय रही है। नगर पंचायत लोकड़ाऊंन खुलने पर उन्हें भी सम्मानित करेगी। अधिशासी अधिकारी राजेन्द्र सैनी ने बताया कि पवित्र रमजान में सफाई के साथ। साथ कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी कराया जा रहा है ।सेक्टर मजिस्ट्रेट तहसीलदार के एन पंत भी समय समय पर कस्बे का निरीक्षण कर रहे है।