कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कोविड- 19 की व्यवस्थाओं के लिए धनराशि की स्वीकृत
प्रदेश के वन एवं वन्य जीव, पर्यावरण एवं ठोस, अपशिष्ट निवारण, श्रम, सेवायोजन, प्रशिक्षण, आयुष एवं आयुष शिक्षा मंत्री डाॅ0 हरक सिंह रावत ने कोविड-19 की व्यवस्थाओं के लिए 15 लाख रू. के धनराशि व्यय की स्वीकृति प्रदान की है। आज दून मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. आशुतोष सयाना को डाॅ. हरक सिंह रावत ने पर्यावरण बोर्ड से आवंटित धनराशि, 15 लाख रू. का चेक सौंपा। इस अवसर पर पर्यावरण के सदस्य सचिव एस.पी. सुबुधि भी मौजूद थे।
इसके पूर्व डाॅ. हरक सिंह रावत ने दून मेडिकल काॅलेज की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए निरीक्षण और बैठक किया था। बैठक में काॅलेज प्रबन्धन द्वारा कोविड-19 महामारी से रोक-थाम के लिए आर्थिक सहायता की मांग की थी। जिसके अन्तर्गत डाॅ. रावत ने मास्क, पीपीई कीट, सेनेटाइजर, ग्लब्ज इत्यादि के क्रय हेतु अपनी सहमति प्रदान की थी। डाॅ. हरक सिंह रावत ने कहा कि प्रदान की गई धनराशि कोविड-19 महामारी के विरूद्व लड़े जाने वाले युद्व में सहायक होगा।
185924 385040Glad to be 1 of many visitants on this awesome website : D. 61768
713336 972892Oh my goodness! a wonderful post dude. Thanks a great deal Nevertheless I will probably be experiencing trouble with ur rss . Dont know why Not able to sign up for it. Is there everybody acquiring identical rss problem? Anybody who knows kindly respond. Thnkx 578957