बीजेपी विधायक गणेश जोशी ने इन्द्रेश अस्पताल में दी पीपीई की किट

देहरादून में बीजेपी विधायक गणेश जोशी ने श्री महंत इंद्रेश अस्पताल को पीपीई किट प्रदान की। विधायक गणेश जोशी ने अस्पताल के चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ़ की सुरक्षा के लिए पीपीई किट प्रदान की इस दौरान अस्पताल प्रबंधन की ओर से विधायक का धन्यवाद अदा किया गया। वहीं पत्रकारों से बातचीत में गणेश जोशी ने कहा की उनकी और से लगातार कोरोना से बचाव के लिए विभिन्न अस्पतालों में पीपीई किट वितरित की जा रही है। जिससे चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ़ की सुरक्षा हो सके।