23 मई की शाम होगी कुछ खास
नैनिताल:खगोल प्रेमियों के लिए 23 मई की शाम खास होने जा रही हैं। एक पुच्छल तारा है, जो सूरज की तरफ धीरे धीरे बड़ रहा है। नैनीताल आर्य भट्ट के वैज्ञानिकों ने तारामण्डल में धूमकेतु जिसे C 2019y4 नाम दिया गया है को खोजा है। तारामण्डल में 23 मई 2020 को होने वाली इस उल्का बौछार पर वैज्ञानिकों की निगाहें टिकी हुई है। वैज्ञानिकों की माने तो इस धूमकेतु जिसे एटलस भी कहा जाता है कि खोज 28 दिसम्बर 2019 में एक गैर-अणुवृत्त आकार का कक्षा होने का पता चला था जो की 6 हजार वर्षों से अंतरिक्ष की कक्षा में चक्कर लगा रहा है। जो लगातार सूरज की ओर बढ़ रहा है और 23 मई को पश्चिमी क्षितिज पर सूरज के करीब 17 डिग्री में होगा सूरज के नजदीक होने पर इसकी पूछ लंबी होगी। आपको बता दें कि यह अकाशी घटना अप्रैल माह के अंत से हो रही थी और मई 23 को यहां सूरज के सबसे नजदीक होगा आसमान साफ होने पर शाम के समय इस उल्का बौछार को देर तक नग्न आखों से देखा जा सकता।
cheap canadian cialis