ग्रीन जोन में शामिल चमोली में भी लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

चमोली जनपद स्थित विकासखण्ड घाट के रहने वाले है तीनो कोरोना पॉजिटिव।तीनो पॉजिटिवो का दिल्ली से आना बताया जा रहा।21 मई को घर आते वक्त ऋषिकेश में लिया गया था तीनो कोरोना पॉजिटिवो का सैम्पल।घाट के बुरा गांव और वादुक गांव के प्राइमरी स्कूल में कवारन्टीन थे तीनो कोरोना पॉजिटिव।प्रशासन की टीम घाट क्षेत्र के लिए हुई रवाना,तीनो पाजिटिवो को आज रात को ही जिला अस्पताल गोपेश्वर ला कर किया जाएगा आईसुलेट।सीएमओ चमोली के के सिंह ने दी जानकारी,3 नये मरीज आने से ज़िले में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई बढ़कर चार। घाट चमोली निवासी 7 वर्षीय किशोर, 33 वर्षीय व्यक्ति एवम् 28 साल का उसका एक अन्य साथी हाल में दिल्ली से लौटे थे,