ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण
लंढौरा के दो राज मिस्त्रियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से कस्बे वासियों में दहशत फैल गई है।साथ ही स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया है। सोमवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम लंढौरा पहुंची और दोनों मरीजों को मेला अस्पताल हरिद्वार में भर्ती कराया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित करने में लगी हुई है। टीम ने दोनों मरीजों के परिवार के अठ्ठारह लोगों को होम कोरनटाइन कर दिया है।पुलिस ने दोनों मोहल्लों को बैरिकेडिंग लगाकर सील कर दिया है। दोनों मोहल्लों में आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगाने के साथ ही पुलिस की तैनाती कर दी गई है। बताया गया है लंढौरा के करीब ग्यारह लोग पंजाब में ईट भट्टे का निर्माण करने के लिए गए हुए थे। इक्कीस मई को सभी मजदूर एक निजी वाहन किराए पर कर के लंढौरा पहुंचे थे।और आठ लोगों ने सिविल अस्पताल पहुंचकर जांच कराई थी।जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आठ लोगों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए थे। जबकि एक मजदूर ने जांच नहीं कराई थी। सोमवार की सुबह दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि अन्य लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है कोरोना पॉजिटिव पाए गए दोनों मजदूर लंढौरा के मोहल्ला हजरत बिलाल व वार्ड नंबर 9 मातावाला का निवासी है।दोनों की रिपोर्ट आने के बाद कस्बे वासियों में दहशत फैल गई है।साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम में भी हड़कंप मच गया है।सोमवार की सुबह को डॉक्टर कोशलेस पांडे के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम लंढौरा पहुंची और कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों की बाबत जानकारी जुटाने के साथ ही दोनों रोगियों को मेला अस्पताल में भर्ती कराया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए दोनों रोगियों के परिजनों व उसके संपर्क में रहने वाले लोगों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है। डॉक्टर कोशलेश पांडे ने बताया कि दोनों मरीजों के परिवार के अठारह लोगों को होमकोरनटाइन कर दिया गया है।इसमें कई बच्चे भी शामिल है।उन्होंने बताया कि दोनों रोगियों के संपर्क में आए लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है।
aureus MRSA, commonly occurs in patients with AD dapoxetina comprar online
where to buy generic cytotec no prescription Sexually Transmitted Infections Treatment Guidelines, 2021