लॉकडाउन के बाद भी यह कैसी भीड़
लक्सर मे शुगर मिल में अचानक किसानों की बढ़ी भीड़ ने प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी है। लक्सर की सड़कें गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली से व्यस्त हो गई है। सड़कों पर 5 किलोमीटर से ज्यादा लंबा जाम लग रहा है। जिसे खोलने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं।लक्सर छेत्र के कुछ किसानों का लहन हैं कि लक्सर शुगर मील में मिल की आड़ में किसानों के लिये कोई सुविधा नही है।हर वर्ष शुगर मिल प्रसाशन किसानों की सुविधाएं के लिए दावे करते हैं।लेकिन शुगर मिल में बनी आड़ में कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हैं। शुगर मिल में न तो किसानों के खाने के लिये केंटीन व न ही पीने के लिए कोई टंकी ही लगवाई गई है।किसानों को शुगर मिल में 48 घण्टो तक अपने गन्ने को बेचने के लिये रुकना पड़ता है। कही न कही किसानों के पास काफी गन्ने की फसल रुकी हुई हैं।लेकिन मिल प्रसाशन में शुगर मिल को 30 मई तक बंद करने के निर्देशन किसानों को किया है। कहीं न कही किसानों पर हर तरफ चौतरफा मार पड़ी है। किसानों की हर तरफ़ परेशानी बढ़ती जा रही है।