भालू के हमले में हुई ग्रामीण की मौत

भालू के हमले में हुई ग्रामीण की मौत।
लैंसडौन तहसील के पैन्यूली गांव में कल शाम की है घटना।
जानवरों को चुगाने के बाद पास पानी पिलाने गया था ग्रामीण अर्जुन सिंह पुत्र आनंद सिंह।
घात लगाकर बैठे भालू ने ग्रामीण पर किया हमला।
हमले में ग्रामीण अर्जुन सिंह की मौके पर ही हुई मौत।
मृतक की पत्नी रजनी देवी आशा कार्यकर्ता है।
सूचना पर लैंसडाउन राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार भेजा।
इस घटना के बाद ग्रामीणों में है भय का माहौल ब्याप्त।
मृतक के परिजनों को वन विभाग द्वारा फौरी तौर पर दिया गया मुआवजा।