निजी नर्सिंग होम की बड़ी लापरवाही प्रसव के दौरान दो बच्चों की मौत

लक्सर में प्रसव के दौरान आज एक निजी नर्सिंग होम में दो बच्चों की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा पुलिस मौके पर पहुंच गई।और किसी तरह मामले को संभाला गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि दोनों बच्चों की मौत अस्पताल के संचालिका डॉ की लापरवाही की वजह से हुई है।जब हमने हंगामा कर रहे परिजनों से बात की परिजनों ने बताया कि वह आज सुबह 4:00 बजे प्रसव पीड़िता को लेकर एकता नर्सिंग होम लक्सर आए थे।जहां डॉक्टरों ने उन्हें नॉर्मल डिलीवरी की बात कहकर भर्ती कर लिया।लेकिन जब नॉर्मल डिलीवरी नहीं हो सकी और प्रसव पीड़िता की हालत बेहद गंभीर हो गई।तो इन्होंने जबरदस्ती डिलीवरी कराई जिससे बच्चे की मौत हो गई। लेकिन मौत होने के बाद भी डॉ एकता गोस्वामी द्वारा हमें कुछ नहीं बताया गया।और बच्चे की मौत को डॉक्टर छिपाती रही। वही जब हमने हंगामा कर रहे। दूसरे मृतक बच्चे के परिजनों से बात की तो उन्होंने बताया कि हम आज सुबह ही अपनी प्रसव पीड़िता को लेकर यहां आए थे। उस समय तो डॉक्टर एकता ने इसे भर्ती कर लिया।और सारी जिम्मेदारी ले ली लेकिन जब प्रसव पीड़िता की हालत बेहद खराब हो गई।तो डॉक्टर ने प्रसव पीड़िता को बाहर हॉस्पिटल भेजने की बात कही जब हम उसे बाहर ले गए।तो वहां के डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके बच्चा तो पैदा करा दिया।लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।बच्चे की मौत का कारण लक्सर डॉक्टर की लापरवाही बताया गया। जिसके बाद दोनों ही बच्चों को लेकर लक्सर एकता नर्सिंग होम में परिजनों द्वारा जमकर हंगामा काटा गया।जब हमने इस पूरे मामले को लेकर एकता नर्सिंग होम के संचालक डॉ एकता गोस्वामी से बात की तो उन्होंने बताया कि आज सुबह मेरे यहां दो प्रसव पीड़ित आई थी। जिनमें में एक की डिलीवरी नॉर्मल हुई। और दूसरी कोई यहां से रेफर कर दिया गया था।दोनों ही प्रसव पीड़िता बेहद खराब कंडीशन में थी।लेकिन फिर भी हमने एक की नार्मल डिलीवरी करा दी और दूसरी को बाहर भेज दिया।डॉक्टर ने बताया कि डिलीवरी के बाद ही बच्चे की मौत हुई है। जबकि एक बच्चे की मौत बाहर के अस्पताल में हुई है।और एक हमारे यहां हुई है।मौके पर पहुंचे लक्सर कोतवाली के एसआई मनोज नौटियाल से बात की गई। उन्होंने बताया कि एकता नर्सिंग होम में दो बच्चों के मौत की सूचना मिली थी।पुलिस मौके पर पहुंच गई है।अभी तक तहरीर नहीं मिली है।तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Hello friends, its wonderful paragraph about cultureand entirely defined, keep it up all the time.|
70528 966032I was examining some of your content material on this internet web site and I believe this internet site is rattling instructive! Keep putting up. 186525
406212 805650New York Travel Tips […]below youll locate the link to some internet sites that we think you should visit[…] 192229
672440 21432Hey really nice weblog!! Man .. Beautiful .. Remarkable .. I will bookmark your website and take the feeds alsoIm satisfied to seek out numerous beneficial info here inside the post, we need to have develop far more techniques on this regard, thanks for sharing. 59617
631520 174110I was curious if you ever thought of changing the structure of your website? Its very well written; I love what youve got to say. But maybe you could a little more in the way of content so people could connect with it better. Youve got an awful lot of text for only having 1 or two pictures. Maybe you could space it out better? 533924
754395 272856The electronic cigarette uses a battery and a small heating component the vaporize the e-liquid. This vapor can then be inhaled and exhaled 446171
998922 357102great issues altogether, you just gained a new reader. What could you recommend about your post which you created some days in the past? Any positive? 442955