निजी नर्सिंग होम की बड़ी लापरवाही प्रसव के दौरान दो बच्चों की मौत

लक्सर में प्रसव के दौरान आज एक निजी नर्सिंग होम में दो बच्चों की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा पुलिस मौके पर पहुंच गई।और किसी तरह मामले को संभाला गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि दोनों बच्चों की मौत अस्पताल के संचालिका डॉ की लापरवाही की वजह से हुई है।जब हमने हंगामा कर रहे परिजनों से बात की परिजनों ने बताया कि वह आज सुबह 4:00 बजे प्रसव पीड़िता को लेकर एकता नर्सिंग होम लक्सर आए थे।जहां डॉक्टरों ने उन्हें नॉर्मल डिलीवरी की बात कहकर भर्ती कर लिया।लेकिन जब नॉर्मल डिलीवरी नहीं हो सकी और प्रसव पीड़िता की हालत बेहद गंभीर हो गई।तो इन्होंने जबरदस्ती डिलीवरी कराई जिससे बच्चे की मौत हो गई। लेकिन मौत होने के बाद भी डॉ एकता गोस्वामी द्वारा हमें कुछ नहीं बताया गया।और बच्चे की मौत को डॉक्टर छिपाती रही। वही जब हमने हंगामा कर रहे। दूसरे मृतक बच्चे के परिजनों से बात की तो उन्होंने बताया कि हम आज सुबह ही अपनी प्रसव पीड़िता को लेकर यहां आए थे। उस समय तो डॉक्टर एकता ने इसे भर्ती कर लिया।और सारी जिम्मेदारी ले ली लेकिन जब प्रसव पीड़िता की हालत बेहद खराब हो गई।तो डॉक्टर ने प्रसव पीड़िता को बाहर हॉस्पिटल भेजने की बात कही जब हम उसे बाहर ले गए।तो वहां के डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके बच्चा तो पैदा करा दिया।लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।बच्चे की मौत का कारण लक्सर डॉक्टर की लापरवाही बताया गया। जिसके बाद दोनों ही बच्चों को लेकर लक्सर एकता नर्सिंग होम में परिजनों द्वारा जमकर हंगामा काटा गया।जब हमने इस पूरे मामले को लेकर एकता नर्सिंग होम के संचालक डॉ एकता गोस्वामी से बात की तो उन्होंने बताया कि आज सुबह मेरे यहां दो प्रसव पीड़ित आई थी। जिनमें में एक की डिलीवरी नॉर्मल हुई। और दूसरी कोई यहां से रेफर कर दिया गया था।दोनों ही प्रसव पीड़िता बेहद खराब कंडीशन में थी।लेकिन फिर भी हमने एक की नार्मल डिलीवरी करा दी और दूसरी को बाहर भेज दिया।डॉक्टर ने बताया कि डिलीवरी के बाद ही बच्चे की मौत हुई है। जबकि एक बच्चे की मौत बाहर के अस्पताल में हुई है।और एक हमारे यहां हुई है।मौके पर पहुंचे लक्सर कोतवाली के एसआई मनोज नौटियाल से बात की गई। उन्होंने बताया कि एकता नर्सिंग होम में दो बच्चों के मौत की सूचना मिली थी।पुलिस मौके पर पहुंच गई है।अभी तक तहरीर नहीं मिली है।तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।