सरकार द्वारा बनाए नियमों का पालन करे जनता-अनिता ममगाई
ऋषिकेश-एनवायरमेंटल एक्शन ग्रुप ऑफ यूथ
संस्था नगर में वैश्विक महामारी कोरोना सहित लोगों को डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव के लिए भी महत्वपूर्ण जानकारी देगी ।संस्था की ओर से इन तमाम घातक बीमारियों से बचने के लिए लोगों को जागरुक करने के लिए पंपलेट भी बांटे जाएंगे ।अभियान का शुभारंभ आज नगर निगम महापौर अनिता ममगाई द्वारा किया गया। वार्ड संख्या आठ के पार्षद मनीष मनवाल के नेतृत्व में एनवायरमेंटल एक्शन ग्रुप ऑफ यूथ के सदस्य शनिवार की दोपहर महापौर के कैम्प कार्यालय पहुंचे जहां महापौर अनिता ममगाईं को उनके द्वारा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई।
इस दौरान महापौर ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से देश और पूरी दुनिया जूझ रही है ।पिछले कुछ दिनों से तीर्थ नगरी में भी इस महामारी के कई मामले सामने आए हैं ।जिनको लेकर शहर वासियों को अब बेहद सर्तक होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सरकार एक गाइडलाइन तैयार कर सकती है लेकिन उसका पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है। महापौर ममगाई ने टीम के सदस्यों को कहा कि अपने जन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान लोगों को चिकनगुनिया एवं डेंगू जैसी बीमारियों से बचाव की भी आवश्यक जानकारियां दें ताकि यह बीमारियां शहर में पैर न पसार सकें।
इस दौरान संस्था के वरिष्ठ सदस्य सदानंद हलधर ,गौतम मंडल, अरविंंद कुमार, पवन कुमार, अभिजीत विश्वास ,प्रियांशु भटनागर ,अमन हलदर, गौरंग तरफदार, मयंक,हरपाल सिंह, शुभम दास, शेर सिंह, आयुष रस्तोगी, परीक्षित मेहरा जोनी लांबा, हर्ष गावड़ी,आदि उपस्थित रहे।
I would like to say that this blog really convinced me to do it! Thanks, very good post.
Thank you for your post, I look for such article along time, today i find it finally. this post give me lots of advise it is very useful for me.
This website is remarkable information and facts it’s really excellent