कैबीनेट मंत्री महाराज की पत्नी वा पूर्व मंत्री अमृता रावत की रिपोर्ट आई कोरोना पोसिटिव

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी एवं पूर्व मंत्री अमृता रावत की कोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनको अस्पताल में भर्ती किया गया है। साथ ही प्रारंभिक तौर पर उनके पति सतपाल महाराज समेत संपर्क में आए 41 लोगों को चिन्हित किया गया है। सभी को क्वारन्टीन कर दिया गया है। साथ ही उनके परिवार के सदस्य घर पर ही क्वारन्टीन किए गए हैं। जिला प्रशासन के मुताबिक मामले में नए अन्य संपर्क को की भी तलाश की जा रही है। दिल्ली से कुछ लोग उनके यहां आए थे। जिन्हें सर्कुलर रोड की तरफ खुलने वाले गेस्ट हाउस व कार्यालय में क्वारन्टीन किया गया है। महाराज व उनका परिवार मुंसिपल रोड की ओर वाले आवास में रहता है। इसी बीच कैबिनेट मंत्री महाराज की पत्नी एवं पूर्व मंत्री अमृता रावत जी 3 दिन पहले तबीयत खराब हुई थी। सुबह एक निजी लैब में उनकी कोरोना जांच कराई गई। श्याम को मिली रिपोर्ट में वह करोना पॉजिटिव निकली, जिसकी पुष्टि कैबिनेट मंत्री के ओएसडी अभिषेक शर्मा ने की। बताएं के स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिशा निर्देश दिए गए हैं। कैबिनेट मंत्री व उनका परिवार घर पर ही कोरेंटिन किया गए हैं। वही जब पूर्व मंत्री अमृता रावत की रिपोर्ट क्रोना पॉजिटिव आई तो स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कैबिनेट मंत्री के सर्व जनों ने खुद पहल कर महाराज संपर्क में आए स्टाफ के 41 लोगों की सूची सौंपी है। डीएम डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि अन्य लोगों की टेस्टिंग की जा रही है और उन 41 को क्वारन्टीन के साथ ही इनकी क्रोना जांच होगी।