प्रशासन नही ले रहा है शील किये गए मोहल्लों की शुद्ध

लंढोर में कुछ दिन पहले तीन कोरोना पॉजिटिव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था प्रशासन ने लंढोरा के तीन मोहल्लों को सील कर दिया था। मोहल्ला हजरत बिलाल को केवल 70 मीटर सील किया गया था जो इस 70 मीटर के दायरे में आ रहे है सील करने के बाद उनकी सुध बुध लेने कोई नही पहुंचा। लोग 70 मीटर की दूरी सील होने के कारण आसपास की दुकान पर भी नहीं जा पा रहे है।सील क्षेत्र के लोगो को पशु चारा व अन्य आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की भी छूट नही दी जा रही है। लोगो का कहना है कि बीमार होने पर दवाई लाने की भी छूट नही मिल पा रही है।ओर न ही प्रशासन ने इसकी कोई व्यवस्था की है।पशु चारा न मिलने से उनके मवेशी भूखे खड़े है।वन्ही प्रशासन ने बहुत कम क्षेत्र को सील किया है जबकि आने वाला व्यक्ति कई दिन पूरे मोहल्ले में घूमता रहा ।जिसकी जानकारी प्रशासन को दी गयी थी लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें जरूरी सामान मुहैया कराया जाए।
937004 235864Thank you for the auspicious writeup. It in truth used to be a amusement account it. Glance complex to much more added agreeable from you! Nevertheless, how could we be in contact? 671040