कांग्रेस ने पत्र में राज्य सरकार को लिखे सुझाव
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने राज्य के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिख कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सरकार को एक बार फिर कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए कुछ सुझाव प्रेषित किये। श्री धस्माना ने कहा कि बेशक मुख्यमंत्री राजनैतिक कारणों से विपक्ष के नेताओं से मिलना गंवारा नहीं समझ रहे किन्तु एक जिम्मेदार विपक्ष के नाते कांग्रेस सरकार को कोरोना से मुकाबला करने के लिए अपना सहयोग देती रहेगी व सुझाव भी समय समय पर प्रेषित करती रहेगी। आज कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में श्री धस्माना ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री को पहले दिन ही कांग्रेस का पूरा समर्थन और सहयोग देने की घोषणा कर दी थी। उन्होंने कहा कि समय समय पर कांग्रेस अपने सुझाव सरकार को देती रही किन्तु राज्य के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेतृत्व के सहयोग के प्रस्ताव पर न केवल ठंडा पन दिखाया बल्कि उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व उनके साथ गए. प्रतिनिधिमंडल से मिलने से ही इनकार कर दिया। श्री धस्माना ने कहा कि अब राज्य में स्थितियों पर सरकार का नियंत्रण खत्म होता दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है व मौत का आंकड़ा भी चिंताएं पैदा कर रहा है। धस्माना ने कहा कि अब भी सरकार को जग जाना चाहिए व कोविड19 समर्पित हॉस्पिटलों की संख्या तुरंत बड़ा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज भी पैड़ी के एक क्वेरेन्टीन सेंटर से मौत की खबर आ रही है। उन्होंने क्वेरेन्टीन सेंटरों की व्यवस्थाएं सुधारने के साथ साथ स्कूलों में क्वेरेन्टीन न खोलने की सलाह दी क्योंकि वहां शौच प्रबंधन सीमित होने के कारण संक्रमण फैलने का खतरा अधिक बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि क्वेरेन्टीन सेंटरों के लिए धर्मशालाएं व होटलों में इंतज़ाम करना चाहिए। श्री धस्माना ने कहा कि सरकार को अभी कम से कम 30 जून तक माध्यमिक स्तर तक के स्कूल नहीं खोलने चाहिये। उन्होंने कहा कि बाजार खुलने की व्यवस्था पूर्व की तरह प्रातः सात बजे से चार बजे तक ही रखनी चाहिए। श्री धस्माना ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में प्रवासियों के संस्थागत क्वेरेन्टीन करने के लिए ग्रामप्रधान को कम से कम एक लाख रुपया सरकार तत्काल उपलब्ध करवाए।
32989 136109Bereken zelf uw hypotheek. Hypotheek berekenen? Maak snel een indicatieve berekening van het maximale leenbedrag van uw hypotheek. 462627
389169 69591As being a Newbie, Were permanently exploring online for articles which can be of support to me. Numerous thanks 673186
420404 535509I want going to comment as this posts a bit old now, but just wanted to say thanks. 874173
978158 333052Just a smiling visitant here to share the adore (:, btw outstanding style . 950391
752720 472613Hey there guys, newbie here. Ive lurked about here for a bit even though and thought Id take part in! Looks like youve got quite a good spot here 569050
717822 985823its great as your other articles : D, regards for posting . 825786