नवविवाहिता में कोरोना की पुष्टि के बाद मोहल्ले को किया गया सील

गाज़ियाबाद से अपने मायके रुड़की लौटी एक महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है महिला का सेम्पल 1 जून को लिया गया था जिसकी रिपोर्ट शनिवार की देर रात पॉजिटिव आई है। दरअसल रुड़की के इमलीरोड माहिग्रांन निवासी 24 वर्षीय महिला है जिसका विवाह इसी साल मार्च में लोनी गाजियाबाद में हुआ था। महिला का भाई फिरोज इसे 31 मई को टैक्सी बुक कर लोनी से अपने घर रुड़की लेकर आया था। रुड़की के माहिग्रांन मोहल्ले में 31 मई को एक विवाहिता उत्तरप्रदेश के गाज़ियाबाद से अपने मायके लोटी थी जिसका 1 जून को सिविल अस्पताल रुड़की में सैंपल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट शनिवार देर रात पॉजिटिव आयी है। वहीं महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पूरे मोहल्ले में हडकंप मच गया वहीं इमलीरोड पर कोरोना पॉजिटिव मिली महिला तब से ही अपने घर में क़वारन्टीन की गई थी वहीं शनिवार की देर रात रिपोर्ट आने के बाद महिला के घर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और उसे उपचार के लिए हरिद्वार के मेला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड भेजा गया है। वहीं महिला को ले जाने के बाद पूरे मोहल्ले को सील कर दिया गया है।
284920 111410Aw, this was a quite good post. In concept I wish to put in writing like this moreover ?taking time and precise effort to make an exceptional article?but what can I say?I procrastinate alot and undoubtedly not appear to get one thing done. 84909
574006 767062This really is a good subject to talk about. Typically when I find stuff like this I stumble it. This article probably wont do properly with that crowd. I will probably be sure to submit something else though. 690957