सरवरनगरी में बाजार बंद कर किया गया शहर को सैनिटाइच
नैनीताल: देश के दुनिया के लिए चुनौती बन चुके कोरोना वायरस संक्रमण पहाड़ों में तेजी से खतरा बढ़ रहा है। जिसके चलते बीते दिनों नैनीताल जिले को रेड जोन घोषित कर दिया गया। जिलाधिकारी के दिशा निर्देशों पर उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में आज सरोवर नगरी नैनीताल की सभी बाजारों सहित धार्मिक स्थलों व अन्य क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का काम किया गया। उपजिलाधिकारी विनोद कुमार ने बताया प्रशासन के द्वारा नैनीताल कि सभी बाजारों को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। वही मल्लीताल बाजार में सैनिटाइजेशन के दौरान व्यापारियों में नाराजगी दिखी और व्यापारियों का कहना है कि अगर प्रशासन किसी कारणवश बाजार को बंद करवाता है तो व्यापारियों को करीब 24 घंटे पहले सूचना दी जाए। उपजिलाधिकारी ने कहा साप्ताहिक बाजार बंद के दिन जो दुकानदार अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद नही रखेंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
dark web links https://mydarkmarket.com/ – tor markets 2024 deep web sites
dark websites https://mydarknetmarketlinks.com/ – dark web search engines dark net
deep web drug markets https://mydarknetmarketlinks.com/ – deep web drug links darkmarket 2024