गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने के फैसले का हरीश रावत ने किया स्वागत

वैसे तो पूर्व सीएम हरीश रावत सरकार पर तीखे वार करने से कभी नहीं चूकते और समय-समय पर मीडिया में अपनी मौजूदगी देकर सरकार के फैसलों के खिलाफ लगातार सुर्खियों में रहते हैं ,लेकिन गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने के सरकार के इस फैशले को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने सराहना की है, और कहां कि सरकार का यह फैसला स्वागत योग्य है,लेकिन सरकार को यह भी स्पष्ट कर देना चाहिए कि आखिरकार राजधानी है कहां ताकि आम जनता का भ्रम दूर हो सके।