धनौल्टी में 23 जून तक होटल और रेस्टोरेंट को बंद

धनौल्टी: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच धीरे-धीरे होटल और रेस्टोरेंट खुलने लगे हैं. धनौल्टी में होटल एसोसिएशन और व्यापार मंडल की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई. जिसमें निर्णय लिया गया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए धनौल्टी में 23 जून तक होटल और रेस्टोरेंट को बंद रखा जाएगा. होटल एसोसिएशन और व्यापार मंडल ने सर्वसम्मति से लिए फैसला की जानकारी पत्र के जरिए उपजिलाधिकारी को सौंपा। एसडीएम धनौल्टी रविंद्र जुवांठा का कहना है कि होटल व्यवसायी और व्यापारियों के द्वारा एक पत्र सौंपा गया है. जिसमें कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए फिलहाल होटल, कैंप और रेस्टोरेंट को बंद करने की सहमति जताई गई है. ऐसे में होटल-रेस्टोरेंट को खोलना और बंद करना उनकी स्वेच्छा पर टिका हुआ है.
Play online games that push your limits! Lucky Cola
I like this blog it’s a master piece! Glad I discovered this ohttps://69v.topn google.Raise blog
range