बीरोंखाल में मुंबई से लौटे एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, पौड़ी जिले में मरीजों की संख्या हुई 52

कोटद्वार: बीरोंखाल ब्लॉक में एक 37 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने युवक को बेस चिकित्सालय के कोविड-19 के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया है। अभी तक जिले में कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या 51 से बढ़कर 52 हो गई है। पौड़ी जिले के बीरोंखाल ब्लॉक में 37 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। डॉ. शैलेश बर्थवाल ने बताया कि ये युवक 28 मई को मुंबई से कोटद्वार पहुंचा था
जिसके बाद युवक को एहतियातन आइसोलेट किया गया था। जहां से युवक का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। जांच रिपोर्ट में युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है।