वन विभाग ने दो व्यक्तियों के नाम वन अधिनियम के तहत किया मुकदमा दर्ज

सीमान्त खटीमा में वनविभाग द्वारा 5 जून को अवैध सागवान के 26 लट्ठे छापा मारकर अमाउ क्षेत्र में एक खाली पलाट से जब्त कीये। सागवान के अवैध 26 लट्ठों की जांच को खटीमा पहुंचे कुमाऊ महाप्रबंधक वन निगम रमेश चंद्रा ने जांच शुरु करते हुये कहा दोशियों पर होगी सख्त कारवाही । इस प्रकरण में डीएफओ नितीश मणि त्रिपाठी ने बताया कि वन विभाग ने नितिन और गुरुमेख सिंह नामक दो व्यक्तियों के नाम वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।