पुलिस उच्च अधिकारियों द्वारा सभी क्षेत्रीय थाना अध्यक्षों के लिए एडवाइजरी हुई जारी
पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा सभी थानाध्यक्ष व निरीक्षो को एडवाइजरी जारी की गई है कि सभी अपने अपने क्षेत्रो में ज्वैलरी, बैंक आदि ऐसे स्थानों पर जाकर उनको सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने औऱ कैमरों में सुरक्षा गार्ड द्वारा आने वाले सभी व्यक्तियों का कुछ सेकेंट के लिए माक्स हटाकर रिकार्डिंग करना अनिवार्य करे, ताकि असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा सके। लॉकडाउन छूट के बाद जहां बाजार व मार्किट को खोला गया था तो वही पुलिस प्रशासन का काम भी बढ़ गया है। ऐसे में पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा सभी क्षेत्रीय थाना अध्यक्षों व निरीक्षकों को एडवाइजरी जारी कर निर्देश दिए गए है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में ज्वैलरी, बैंक या फाइनेंस इंस्टीट्यूस जहां हैवी ट्रांकजक्शन होने की संभावना होती है ऐसी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे सुचारू करने और सुरक्षा गार्ड द्वारा आने वाले सभी व्यक्तियों के कुछ सेकेंट के लिए माक्स हटवाकर सीसीटीवी में रिकार्ड करने को कहा गया है। ताकि असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी जा सके। एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने बताया सभी निरीक्षकों व थाना अध्यक्षों को एडवाइजरी जारी कर निर्देशित किया गया है, सुरक्षा के मद्देनजर सभी ऐसी जगह जहां हैवी ट्रांकजक्शन होने की संभावना हो वहां सीसीटीवी कैमरों की निगरानी सुचारू कराए साथ ही सुरक्षा गार्ड के लिए भी ये तय करे कि सभी आने वाले व्यक्तियों की पहचान सीसीटीवी में कैद हो सके, ताकि अपराध पर अंकुश लग सके,,
538950 650394Perfectly written subject material , thanks for selective info . 164167
Customize your characters in our online games! Lucky Cola
966471 542197I always pay a visit to your blog and retrieve everything you post here but I never commented but today when I saw this post, I couldnt stop myself from commenting here. Wonderful write-up mate! 21848
546816 72413if the buffalo in my head could speak german i would not know a god damm thing. What i do know is that the language of art is out of this world. 615887