निगम के हर क्षेत्र में सडको का पक्कीकरण लक्ष्य – अनिता ममगाईं

ऋषिकेश- पिछले ढेड दशक से निर्माण की बाट जोह रही शिवाजी नगर की मुख्य सड़क का निर्माण कार्य इन दिनों तेजी के साथ किया जा रहा है। शुक्रवार की दोपहर वार्ड संख्या 26 की इस महत्वपूर्ण सड़क का नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ठेकेदार को समय अवधि में निर्माण कार्य पूर्ण करने के आदेश भी दिए। शिवाजी नगर के लोगों के आवागमन की समस्या जल्द ही दूर हो जाएगी। करीब ढेड दशक से निर्माण के लिए तरस रही सड़क को नगर निगम की हरी झंडी मिलने के बाद इन दिनों तेजी के साथ निर्मित किया जा रहा है। शुक्रवार की दोपहर महापौर मंगई ने सड़क का औचक निरीक्षण कर ठेकेदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होंने मौके पर अधिशासी अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क की गुणवत्ता बनी रहे इसके लिए थर्ड पार्टी की जांच के बाद ही ठेकेदार को निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद भुगतान किया जाए।
इस दौरान क्षेत्र वासियों ने वर्षों पुरानी सड़क की मांग पूर्ण होने पर महापौर का आभार जताया।इस अवसर पर महापौर ममगाई ने कहा कि निगम के सभी क्षेत्रों की सड़कों का पक्कीकरण किया जाना है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए निगम कमर कस चुका है। आम लोग के घर तक पक्की सड़क जाए ये निगम का लक्ष्य है।इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद जयेश राणा,नगर निगम ए ई आनंद मिश्रवाण, गौरव कैंथोला,बृज बर्थवाल, सी बी शर्मा,विक्रम पंवार आदि लोग मोजूद रहे।