रोडवेज बस अड्डे को शिफ्ट किए जाने के विरोध में खड़े हुए कांग्रेसियों का प्रदर्शन

काशीपुर रोडवेज बस अड्डे की शिफ्टिंग के खिलाफ नगर कांग्रेस ने सरकार और स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दर्जनों कांग्रेसियों ने नगर के रोडवेज बस अड्डे पर एक जोरदार धरना प्रर्दशन करते हुए रोडवेज अड्डे को शिफ्ट किए जाने का विरोध कर उक्त बस अड्डे को सब स्टेशन के तौर पर रखे जाने की मांग की है। काशीपुर में दो रेलवे ओवर ब्रिज बनाए जाने की कवायद के साथ ही रोडवेज अड्डे के मुख्य मार्ग के फ्लाई ओवर के नीचे आने की वजह से इसको स्थांतरित किए जाने की चर्चा ने भी जोर पकड़ा था जिसके बाद रोडवेज अड्डे को काशीपुर आउटर पर ठाकुरद्वारा रोड पर स्थांतरित किया जाना तय हुआ, जिसके खिलाफ आज कांग्रेस ने रोडवेज बस अड्डे परिसर में धरना प्रर्दशन कर आज जमकर हल्ला बोलते हुए उक्त बस अड्डे को सब स्टेशन के तौर पर रखे जाने की मांग की। इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने प्रदेश सरकार और स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा पर राजनीतिज्ञ हमला करते हुए कहा कि इनकी गलत नीतियों की वजह से काशीपुर नरक के समान हो चला है,कांग्रेस अब इसको सेहन नहीं करेगी