लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 905 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु प्रदेश में लागू लॉकडाउन के उल्लघंन करने पर आज दिनांक 17 जून 2020 को प्रदेश में कुल 15 अभियोग पंजीकृत किये गये, जिसमें 905 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। प्रदेश में अभी तक कुल 3982 अभियोगों 39683 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही अभी तक एमवी एक्ट के अन्तर्गत कुल 72990 वाहनों के चालान, 8793 वाहन सीज एवं 04.28 करोड़ रूपये संयोजन शुल्क वसूला गया।
333367 31596In fact your creative writing skills has inspired me to get my own web site now. Really the blogging is spreading its wings quickly. Your write up is a good example of it. 75968