पौड़ी के पोखड़ा ब्लॉक में देर रात हुआ सड़क हादसा, मौके पर 2 की मौत 1 घायल
पौड़ी: पोखड़ा ब्लॉक में देर रात एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. एक गंभीर घायल ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया. एक घायल को 108 की सहायता से कोटद्वार बेस चिकित्सालय भेजा गया. वहां युवक की हालत में अब सुधार बताया जा रहा है। पौड़ी जिले के पोखड़ा ब्लॉक में बैजरों मार्ग पर मटगल धार के पास UK 15 B 8346 नंबर की मारुति कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. पुलिस-प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू किया. इस दौरान दो लोगों की मौके पर मौत हो चुकी थी जबकि एक घायल ने रास्ते में दम तोड़ दिया. गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को 108 के माध्यम से कोटद्वार भेजा गया. उसकी हालत में अब सुधार है.बेस चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. बीसी काला ने बताया कि दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी थी. एक घायल को बेस चिकित्सालय में भर्ती किया गया है. उसकी हालत स्थिर है. उन्होंने बताया कि मृतक प्रीतम सिंह पुत्र महिपाल सिंह उम्र 45, अनूप सिंह पुत्र शिव चरण सिंह उम्र 46, कृपाल सिंह पुत्र ध्यान सिंह उम्र 67 हैं. घायल प्रेम सिंह पुत्र कुंदन सिंह उम्र 62 है. ये सभी लोग मटगल पोखड़ा ब्लॉक के निवासी हैं.
Experience the best graphics and gameplay in our online games! Lucky Cola
Rattling wonderful information can be found on web blog.Blog money
643442 737066Hello DropshipDragon provides dropping for quality, affordable products direct from China to your customers. Perfect for eBay sellers and web site owners alike! 770746
504457 137442Some times its a pain in the ass to read what blog owners wrote but this internet site is quite user friendly ! . 272240