कोरोना काल में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जिले के विभिन्न हिसों में योग दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। योग को लेकर सुबह से कई हिस्सों में सामाजिक दूरी बनाकर योग शिविर का आयोजन किया गया। गंगोलीहाट विधायक मीना गंगोला और डीडीहाट विधायक विशन सिंह चुफाल ने अपने आवास पर योग किया। डीडीहाट में नगर पालिकाध्यक्ष कमला चुफाल ने भी योग किया और लोगों को प्रति योग करने की अपील की बेरीनाग,गंगोलीहाट,डीडीहाट,पिथौरागढ़,धारचूला,मुनस्यारी में योग को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला।
Guvenilir Sehirler Arasi Nakliyat Firmalari ile Tasinmak
canadian drugstore pharmacy
Experience the best graphics and gameplay in our online games! Lucky Cola