*योग साधक हर विषम परिस्थितियों का सामना करने में सक्षम-अनिता ममगाई*
*विश्व योग दिवस पर गंगा तट पर योगाभ्यास कर महापौर ने दिया योग संदेश*
ऋषिकेश-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ऋषिकेश सहित आसपास के क्षेत्रों में लोगों ने अधिकांशतः घरों में विभिन्न यौगिक क्रियाओं का अभ्यास कर योग से स्वस्थ जीवन जीने का संदेश दिया । नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने त्रिवेणी घाट परिसर में योग कर शहरवासियों को स्वस्थ शरीर के लिए प्रतिदिन नियमित रुप से एक घंटे सुबह और एक घंटे शांम को योगाभ्यास करने का आह्वान किया। विश्व योग दिवस के अवसर पर महापौर अनिता ममगाईं ने कहा कि योग एक बड़ी साधना है। योग से हम अपनी शक्ति को पहचानते हैं। योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रही हैं। भले ही इस बार सरकार की ओर से कोई भी सामूहिक आयोजन नहीं किए गए हैं और घर पर रहते हुए इसे डिजिटल तरीके से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने के मजबूत इम्यूनिटी का होना बेहद आवश्यक है इसके लिए योग का नियमित अभ्यास बेहद आवश्यक है। महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज योग दिवस पर अपने संदेश में बताया कि एक योग साधक कठिन परिस्थितियों में भी अपने धैर्य के बूते विषम परिस्थितियों का सामना कर लेता है।हम सबको समझना होगा कि योग में कितनी बड़ी शक्ति है और एक योग साधक कैसे बड़ी से बड़ी बीमारियों को भी मात दे सकता है। इस दौरान संदीप गुप्ता, संजीव चौहान, सुनील उनियाल, राजेश भट्ट,मदन कोठारी,कमलेश जैन मौजूद रहे।
Get ready for action and excitement in our online games! Lucky Cola