ये मंत्री रहते हैं सबसे ज्यादा विवादों में लेकिन मंत्री जी की दरियादिली से इन दिनों चारों तरफ हो रही वाह वाही
Iसूबे में सबसे ज्यादा विवादों में रहने बाले मंत्री की एक ऐसे दरियादिली की तस्वीर सामने आई है जिसकी चौतरफा तारीफ हो रही है जो कि ये अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है।
पूरा मामला उस बक्त का है जिस बक्त सूबे के शिक्षा मंत्री अपने आवास पर जा रहे थे कि अचानक उन्हें एक दुर्घटना दिखाई दी जिसमे उन्होंने अपने एस्कॉर्ट को रोक कर दुर्घटना में घयाल दोनों युवकों को अपने एस्कॉर्ट वाहन से हॉस्पिटल में भर्ती कराया जिससे उनकी जान बच गयी। उधम सिंह नगर में सूबे के शिक्षा मंत्री दो युवकों के लिए भगवान का रूप बन कर आये। आपको बता दें कि बीती रात्रि सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे एक कर्यक्रम से अपने घर गूलरभोज गदरपुर जा रहे थे कि अचानक उनकी एस्कॉर्ट के सामने भींड़ दिखाई दी तभी उन्होंने अपनी वाहन से उतर कर किसी बात की परवाह किये बिना दोनों घयाल युवकों को अपने आप उठाया और अपने एस्कॉर्ट के वाहन से हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया।समय से उपचार मिलने से दोनों युवकों की जान बच पाई । पूरी घटना उस बक्त की ही जब एक पैदल जा रहे युवक को एक बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घयाल हो गया। स्थानीय लोग उन्हें उपचार की जगह वीडियो बना रहे थे कि अचानक केबिनेट मंत्री की एस्कॉर्ट जा पहुंची। उन्होंने तत्काल अपनी एस्कॉर्ट से हॉस्पिटल के भर्ती करा दिया है। अब ये दोनों स्वास्थ्य हैं जिससे उन्हें भी खुशी है।
Unleash your inner warrior in our online games! Lucky Cola
https://www.growkudos.com/profile/fildena_sildenafil_citrate sildenafil for sale online
https://www.seameo-innotech.org/mt4t/members/vilitra/ use levitra
https://ummalife.com/post/504143 10mg prednisone
https://experienceleaguecommunities.adobe.com/t5/user/viewprofilepage/user-id/17969422 sildigra 150 mg