कल से शुरू होगी बस सेवाऐं
कोटद्वार:
कोटद्वार डिपो में भी कल से शुरू होगी बस सेवाऐं।
प्रथम चरण में 03 मार्गों पर बस सेवाऐं होंगी शुरू।
झंडीचौड़, लैंसडौन व पौड़ी मार्ग पर शुरू होंगी बस सेवाऐं।
झंडीचौड़ मार्ग पर प्रतिदिन 3 चक्कर, लैंसडौन मार्ग पर 2 चक्कर व पौड़ी मार्ग पर एक चक्कर जाऐगी बस।
सभी मार्गों पर सेवाएँ प्रातः 8 बजे होंगी शुरू।
इन मार्गों पर यदि यात्रियों की संख्या ठीक रही तो द्वितीय चरण में अन्य मार्गों पर होंगी बस सेवाएं शुरू।
रिखणीखाल, धुमाकोट, डाडामण्डी की सेवा द्वितीय चरण में होंगी शुरू।

महाराज ने बाघ के हमले में मारी गई बगड़ीगाड़ निवासी रानी देवी के प्रति संवेदना व्यक्त की
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित CBRN प्रतियोगिता में SDRF उत्तराखण्ड द्वितीय स्थान पर
हुड़दंगियों को हरिद्वार पुलिस ने सिखाया सबक, 06 दबोचे
न्यायालय द्वारा जारी NBW से सम्बन्धित 02वारण्टी अभियुक्तों को लक्ष्मणझूला पुलिस ने किया गिरफ्तार
फायर स्टेशन पौड़ी द्वारा NCC कैडेट्स को दिया गया “अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन” का विशेष प्रशिक्षण
Unlock new levels and rewards in our online games! Lucky Cola