गौला नदी में अचानक छोड़ा गया पानी, खनन करने आए डंपर डूबे इस तरह

गौला नदी में अचानक छोड़े गए पानी में खाना निकासी गेटो में खनन करने आए डंपर डूब गए सिंचाई विभाग और वन विकास निगम के आपसी सामंजस्य न होने के चलते खामियाजा वाहन स्वामियों को भुगतना पड़ा। अचानक नदी में आए पानी की वजह से मजदूरों और वाहन स्वामियों को भागने का तक मौका नहीं मिला देखते ही देखते गोला में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गईगोरापडाव व मोटाहल्दू गेट में जहां मजदूरों ने दौड़ लगाकर अपनी जान बचाई तो वही तीन डंपर नदी में बह गए वाहन स्वामियों का अधिकारियों के प्रति भारी आक्रोश है कि बिना किसी अलार्म के गेट खोल दिया गया। वहीं सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अलार्म बजाने के साथ ही 1 निगम को सूचना भी दी गई थी सुबह पानी की मात्रा कम थी गेट भी खुले थे कि तभी अचानक 8000 क्यूसेक पानी पहाड़ में बरसात होने की वजह से बढ़ गया जिस वजह से गौला नदी उफान पर आ गई।
Join the elite ranks of our online gaming community! Lucky Cola