आबकारी विभाग ने 40 लीटर कच्ची शराब की साथ महिला को किया गिरफ्तार

कोटद्वार : कोटद्वार में एक महिला के घर से 40 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई आबकारी निरीक्षक ने छापेमारी कर पकड़ी कच्ची शराब आबकारी निरीक्षक आनन्द सिंह चौहान ने आते ही शराब के अवैध करोबारियो पर छापा डालना शुरु कर दिया हैं कल उनके द्वारा गाडी घाट मे लम्बे समय से चल रहे कची शराब के एक ठिकाने पर छापा मार कर कच्ची शराब का बडा जखिरा पकडा।
देर रात को मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरीक्षक आनंद सिंह चौहान के नेतृत्व में छापेमारी की गई आबकारी विभाग की टीम ने गाड़ीघाट क्षेत्र से एक महिला के घर से 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की अगर वे इसी तरह कार्य करते हैं तो कोटद्वार मे हालात सुधरने मे देर नही लगेगी।
आबकारी निरीक्षक आनंद सिंह चौहान ने अभी कुछ दिन पहले ही कोटद्वार क्षेत्र-2 का कार्यभार संभाला है. उन्होंने इस सफलता के लिए अपनी टीम के अजब सिंह, विकास रावत, विकास नैथानी, प्रमोद कुमार व कादंबरी को श्रेय दिया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कच्ची शराब और अवैध अंग्रेजी शराब की बिक्री कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी
699448 45331i always enjoy to do weblog hopping and i stumbled upon your blog .”~; 730708