लंबे समय से पक्की सड़क की मांग के लिए ग्रामीणों की गुहार विधायक काजी निजामुद्दीन ने शुरू किया सड़क निर्माण कार्य

रुड़की: पीरपुरा गांव के ग्रामीण पक्की सड़क न होने से काफी परेशान हैं। बरसात में सड़क में पानी भर जाता है। जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने अपनी निधि से सड़क का निर्माण कार्य शुरू करा दिया है। लेकिन ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क निर्माण के मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में बन रही सड़क में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है और ठेकेदार भी अपनी मनमानी कर रहा है। उनका आरोप है, कि ठेकेदार सड़क और नाली की ढलान निकासी की ओर करने के बजाए सिंचाई विभाग की भूमि की ओर कर रहा है। जिससे सिचाई विभाग अपनी भूमि पर दीवार बनाकर कभी भी रास्ता बंद कर सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के समय नाली का पानी सड़क पर आता है। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस तरह से सड़क बनाने के बाद भी समस्या जस के तस ही रहेगी और सिचाई विभाग अपनी भूमि पर दीवार बनाकर कभी भी रास्ता बंद कर सकता है। मौके पर पहुंचे एएसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि ठेकेदार से बात कर ली गई है। साथ ही ग्रामीणों से समझौता भी हो गया है. ग्रामीणों के मुताबिक ही सड़क किनारे नालियों की ढलान तय की जाएगी।