बदलते मौसम के साथ बदल रहा लोगों का स्वास्थ्य अस्पतालों में बढ़ रही मरीजों की संख्या
श्रीनगर: मौसम में हो रहे बदलाव के चलते अस्पतालों में खांसी-जुकाम के मरीज बढ़ रहे हैं। संयुक्त अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है, कि ऐसे मौसम में बच्चों ओर बुजुर्गों का खास एहतियात बरतने की जरूरत है। देश मे पहले से ही कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि खासी-जुकाम और बुखार कोरोना के लक्षण है। लेकिन मौसम में गर्मी पड़ने के साथ-साथ मॉनसून के आने के कारण अस्पतालों में खासी-जुकाम के मरीजों में वृद्धि हुई है. चिकित्सकों का कहना है कि खासी-जुकाम है तो किसी नजदीकी अस्पताल जाए और अपना स्वाथ्य परीक्षण करवाए। घर से बाहर निकले समय मास्क का प्रयोग करे।
Thanks for such a great post and the review, I am totally impressed! Keep stuff like this coming.
This is very useful post for me. This will absolutely going to help me in my project.