उत्तराखंड में पहाड़ों की बारिश बन रही है परेशानी का सबब भारी बारिश के चलते बद्रीनाथ केदारनाथ जाने वाली यात्री फंसे

रुद्रप्रयाग: बदरीनाथ हाईवे सोमवार देर रात से रुद्रप्रयाग और श्रीनगर के बीच बंद है। जिले में भारी बारिश के चलते हाईवे मलबे से पट गया है। वहीं हाईवे पर बदरीनाथ और केदारनाथ जाने वाले यात्री रात से ही फंसे हुए हैं। प्रशासन द्वारा हाईवे को खोलने का कार्य जारी है। पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश होने से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जगह-जगह भूस्खलन की स्थिति होने से बदरीनाथ और केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों के लिए संकट पैदा हो गया है। साथ ही स्थानीय जनता को भी दिक्कतें हो रही हैं। रात से रुद्रप्रयाग में बारिश जारी है। भारी बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे रुद्रप्रयाग और श्रीनगर के बीच मलबा आने से बंद हो गया है. हाईवे को खोलने का कार्य जारी है। हाईवे बंद होने से यात्री समय पर बदरीनाथ और केदारनाथ नहीं जा पा रहे हैं। भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ पर पहाड़ी टूट गई। जिस कारण हाईवे पर भारी मलबा आ गया और आवाजाही बंद हो गई है।
Institutions can provide opportunities for students to participate in medication safety audits and quality improvement initiatives Cenforce 150 mg.
buy ivermectin for humans – Modern equipment for medication production adheres to Good Manufacturing Practices (GMP) standards to ensure product safety.
Modern equipment supports the development of personalized cancer therapies, including CAR-T cell therapies. Cenforce 50mg usa