सीमेंट फैक्ट्री कर्मी मिला कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए अन्य कर्मचारी किए गए होम क्वारंटाइन
लक्सर में श्री सीमेंट फैक्ट्री कर्मी को कोरोना पॉजिटिव निकलने की खबर के बाद हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। कर्मचारी के संपर्क में आए तीन लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। साथ ही कर्मचारी के संपर्क में रहे लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। लक्सर की श्री सीमेंट फैक्ट्री में काम करने वाला एक युवक हरिद्वार में किराए के मकान में रहता है।तीन जुलाई को उसकी तबीयत खराब होने पर उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था।उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे मेला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के खबर के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद उसके संपर्क में रहे 3 लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया है।इस संबंध में एसडीएम पूरन सिंह राणा ने कहा लक्सर स्थिति श्री सीमेंट कम्पनी में कार्यरत जालम सिंह की 3 जुलाई को तबियत खराब हुई थी।जिसका सैम्पल भेजा गया था जिसकी कोरोना पोसिटिव रिपोर्ट आई है।जिसको हरिद्वार आइसोलेशन के लिए भेजा गया है।साथ ही इसके कांटेक्ट में आये सभी लोगो को भी होम क्वारंटाइन किया है।फैक्ट्री में जहाँ पर जालम सिंह काम करते थे।उस जगह को भी सेनेटाइज करवा कर सील कर दिया गया है।
888309 919746Its always excellent to learn tips like you share for blog posting. As I just started posting comments for blog and facing issue of lots of rejections. I believe your suggestion would be helpful for me. I will let you know if its work for me too. 64983
821866 639077Significant other, this outstanding site is fabolous, i merely adore it 563488
988253 903163Watch the strategies presented continue reading to discover and just listen how to carry out this amazing like you organize your company at the moment. educational 24375