पुलिस की गिरफ्त में शातिर चोर चोरी की मोटरसाइकिल भी हुई बरामद

रुड़की की झबरेड़ा पुलिस को एक बड़ी कामियाबी हाथ लगी है। झबरेड़ा पुलिस ने चोरी की पांच मोटरसाइकिलो के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, आरोपी प्रदीप पुत्र सुक्कड़ भनेड़ा देवबंद ज़िला सहारनपुर का निवासी है। ख़ास मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान पुलिस के हाथ ये कामयाबी लगी है। पुलिस को वाहन चोरी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जिसके चलते हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था। झबरेड़ा थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल लेकर रुड़की की ओर जा रहा है, थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चैकिंग अभियान शुरू किया और एक व्यक्ति को शक होने पर रोका गया,जब उससे गाड़ी के कागजात मांगे गए तो वह दिखा नही पाया, पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उक्त मोटरसाइकिल चोरी की होना प्रकाश में आया। उक्त आरोपी की निशानदेही पर चार चोरी की और मोटरसाइकिले बरामद की गई है, पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी प्रदीप पर पहले भी वाहन चोरी के चार मुकदमे देवबंद ज़िला सहारनपुर में दर्ज हैं जिसकी देवबंद पुलिस को भी सरगर्मी से तलाश थी आरोपी के पास से बाइक चोरी करने के उपकरण और बिना नम्बर की दर्जनों प्लेट भी बरामद हुई हैं। एस पी देहात स्वपन किशोर सिंह ने बताया कि आरोपी प्रदीप बेहद शातिर चोर है जो सुनसान इलाके से बाइक चोरी की घटना को अंजाम देता था फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। ये भी जानकारी की जा रही है कि आरोपी के साथ अन्य और कोई व्यक्ति चोरी की घटनाओं में संलिप्त तो नही है।