बड़ा रैपिड टेस्ट का दायरा तो करोना कि जांच के ग्राफ ने पकड़ी तेज़ी
काशीपुर में लगातार कोरोना का कहर जारी है इसको देखते हुए जिला नोडल अधिकारी के आदेश पर स्थानीय प्रशासन ने रेपिड टेस्ट के दायरे को बढ़ाते हुए जांच के ग्राफ में तेजी पकड़ ली है तो वही नगर में 10 और कंटेनमेंट जोन बढ़ाते हुए शहर में कुल 19 कंटेनमेंट जोन बनाकर निगरानी बढ़ा दी है। एनएचआरएम के उपनिदेशक तथा जिला कोरोना नोडल अधिकारी बंशीधर तिवारी ने बताया कि एंटीजन रैपिड टेस्ट टीम ने बीती रात्रि तक कुल 1070 लोगों का रैपिड टेस्ट किया। इसमें एक निगम पार्षद, पार्षद पति तथा दो निगम कर्मचारियों सहित 33 लोग कोरोना संक्रमित निकले ।इन सभी को रामनगर रोड स्थित अनन्या होटल में कोविड-19 सेंटर में भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि कल नगर के बाजपुर रोड स्थित एक अन्य होटल को भी कोविड-19 उपचार सेंटर बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जरुरत पड़ने पर कोविड-19 सेंटर बढ़ाये जा सकते हैं। दूसरी ओर नगर आयुक्त प्रकाश चन्द्र आर्य ने बताया कि कंटेनमेंट जॉन में आवश्यक वस्तुओं के साथ ही खाद्य सामग्री की पूर्ति कराने के लिए टीम को लगा दिया गया है जिससे किसी व्यक्ति को को कोई असुविधा ना हो सके।