एचएमटी फैक्ट्री के पास फिर से देखा गुलदार

हल्द्वानी –
रानीबाग एचएमटी फैक्ट्री के पास एक बार फिर से दिखा आदमखोर गुलदार,
वन विभाग के शिकारी विपिन चंद्र ने आदमखोर गुलदार पर करी फायरिंग,
फायरिंग में गुलदार हुआ घायल कन्धे के पास लगी गोली,
गोली लगने के बाद गुलदार जंगल की ओर भागा,
गुलदार के शरीर से लगातार निकल रहा है खून,
मौके पर रेंजर भूपाल मेहता,चौकी इंचार्ज दान सिंह मेहता, भापजा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन साह सहित वन विभाग के कर्मचारी और शिकारी है मौजूद,
लगातार जंगल में चल रही है काम्बिंग,
आदमखोर गुलदार की वजह से क्षेत्र में बना हुआ है दहशत का माहौल,
पिछले 15 दिनों में 2 महिलाओं को अपना शिकार बना चुका है आदमखोर गुलदार।