केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने चार धाम परियोजना को पीएम मोदी की एक महत्वाकांक्षी परियोजना बताई
देहरादून : सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, सड़क परिवहन राज्य मंत्री जनरल वी.के. सिंह एवं मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चारधाम परियोजना के सम्बन्ध में बैठक की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि चारधाम परियोजना पीएम नरेंद्र मोदी की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, जो सामरिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है। इसे निर्धारित समय के तहत पूरा करने के लिए तेजी से कार्य किए जाए। राज्य और केंद्र स्तर पर भूमि अधिग्रहण, वन और पर्यावरण आदि की क्लीयरेंस के लंबित प्रकरणों को समय पर निपटाया जाए। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं को समय से पूरा करने के लिए केंद्र और राज्य के अधिकारी आपसी समन्वय से काम करें।
केंद्र और राज्य स्तर के संबंधित अधिकारी लगातार बैठकें आयोजित कर आपत्तियों का निस्तारण करें। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा चारधाम परियोजना को समय से पूरा करने के लिए तेजी से कार्य किए जाए। मुख्यमंत्री ने गडकरी से गैरसैंण को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-87 और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 309-ए को विकसित कर टू-लेन करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि भराड़ीसैण ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित होने के फलस्वरूप यातायात बढ़ने की संभावना है, जिसके दृष्टिगत नेशनल हाईवे-87 का चैड़ीकरण अपरिहार्य है। केंद्रीय मंत्री ने इस पर सैद्धान्तिक सहमति देते हुए इसकी डीपीआर मंत्रालय को जल्द उपलब्ध करवाने को कहा।
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मंत्रालय द्वारा चारधाम परियोजना से सम्बन्धित सभी प्रकार की क्लीयरेंस का निस्तारण तेजी के साथ किया जा रहा हैसड़क परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि उत्तराखंड का पूरा क्षेत्र सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है। चारधाम परियोजना सभी तरह के मार्गों के काम को तेजी से पूर्ण करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों को अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। अधिकारियों को जिम्मेदारी निभाते हुए सभी तरह के क्लीयरेंस और आपत्तियों का निस्तारण करना होगा। बैठक में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, वन और पर्यावरण मंत्रालय, बीआरओ और उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।