बढ़ते करोना के मामले को लेकर विपक्ष ने की सरकार पर घेराबंदी तेज

उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों पर विपक्ष ने सरकार की घेराबंदी तेज कर दी है कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रेसवार्ता में राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला धस्माना का आरोप है कि राज्य सरकार कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रही है.विपक्ष की ओर से सरकार का इस ओर लगातार ध्यान आकृष्ट करने के बावजूद सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया। राज्य के तीन बड़े जिले जिसमें हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, देहरादून में टेस्टिंग की संख्या काफी कम है जिसे कम से कम दोगुना से अधिक करना चाहिए।