तीन उपनिरीक्षक के कोरोना पॉजिटिव, कोतवाली में व्यवस्था संभालने पहुंचे अन्य जिले के उप निरीक्षक
लालकुआं कोतवाली के तीन उपनिरीक्षक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब कोतवाली में व्यवस्था संभालने पहुंचे जिले के अन्य थानों के उप निरीक्षक एवं एक निरीक्षक।लालकुआं के तीन उप निरीक्षकों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कोतवाली का आवासीय परिसर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है । वहीं कोतवाली पुलिस के लगभग ज्यादातर दरोगा और कोतवाल क्वॉरेंटाइन किए गए हैं। । नगर की व्यवस्था सही रहे इसके लिए लालकुआं बुलाए जा चुके हैं जिले के अन्य थानों के कई उप निरीक्षक सहित निरीक्षक। लालकुआं कोतवाली के आवासीय परिसर के अलावा अंबेडकर नगर वार्ड नंबर 1 को भी बनाया गया है माइक्रो कंटेनमेंट जोन। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगाए जा रहे लॉकडाउन एवं कंटेनमेंट जोन में नियमों का पालन कराना पुलिस की पहली प्राथमिकता। उत्तराखंड पुलिस की सख्ती की बदौलत ही तब तक कोरोना संक्रमण पर पाया जा सका है काबू। लालकुआं कोतवाल सुधीर कुमार, सभी दरोगा व जवान अपनी जान हथेली पर रखकर कर रहे हैं नगर की सुरक्षा। लालकुआं पुलिस के कई पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने व अन्य पुलिसकर्मियों के क्वॉरेंटाइन होने के बाद भी जिले के अन्य पुलिसकर्मी लालकुआं नगर की सुरक्षा का दायित्व संभालने पहुंचे लालकुआं। लालकुआं में मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए असल में लालकुआं पुलिस ही कर रही कोरोना वारियर्स का काम।