मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद बाढ़ चौकियों में अलर्ट जारी

हल्द्वानी: मौसम विभाग के पूर्वानुमान जारी करने के बाद नैनीताल जिले में हल्की से मध्यम वर्षा के बीच प्रशासन ने जिले की सभी तहसील, पुलिस स्टेशन और बाढ़ चौकियों में अलर्ट जारी किया है। साथ ही नदियों के पास और सड़कों में बहने वाले रपटों से गुजरने वाले वाहन चालकों से दूर रहने की अपील की है। संवेदनशील जगहों पर यातायात रोकने के लिए पुलिस तैनात की गई है। हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में सुबह से रुक-रुक कर हो रही बरसात के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में भारी बरसात की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है। एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने कहा कि, जिले के सभी संवेदनशील स्थानों पर अलर्ट जारी कर दिया है. सभी थानों, चौकियों को संवेदनशील इलाकों में लोगों से नदियों, नहर, नालों और रपटों से दूर रहने की अपील करने को कहा गया है। बरसात से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए संवेदनशील जगहों पर पुलिस टीम और एसडीआरएफ को तैनात किया गया है।