लक्सर रुड़की मार्ग बनवाने को लेकर जन विकास संघर्ष समिति ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

लक्सर मे संस्था जन विकास संघर्ष समिति द्वारा खस्ताहाल लक्सर रुड़की मुख्य मार्ग को शीघ्र बनवाने के संबंध में देश के प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री तथा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को संबंधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया है। समिति के अध्यक्ष कुशल पाल सैनी ने कहा कि लक्सर रुड़की सड़क मार्ग की हालत बेहद खराब है।तथा सड़क में गड्ढे ही गड्ढे हैं। लक्सर से रुड़की की दूरी सिर्फ 22 किलोमीटर की है इस सफर को पूरा करने में 2 घंटे का समय लग रहा है।उन्होंने कहा कि इस सड़क के लिए जो बजट आवंटित हुआ था।उस बजट का लैप्स होना भारी चूक है।और यह जिन अधिकारियों के कारण हुआ है।उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई सरकार को करनी चाहिए। समिति द्वारा कहा गया कि उक्त मार्ग सबसे महत्वपूर्ण मार्ग है। परंतु इस मार्ग की ओर किसी का ध्यान नहीं है।सरकार को जनहित में तुरंत संज्ञान लेकर मार्ग का निर्माण अतिशीघ्र कराया जाना चाहिए।वही इस बाबत लक्सर उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने बताया कि सामाजिक संस्था जन विकास संघर्ष समिति के द्वारा लक्सर रुड़की मार्ग खस्ता हालत को देखते हुए जल्द बनवाए जाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार को प्रेषित किया जा रहा है।