राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर कोटद्वार-दुगड्डा के बीच बह रहे नालों से राहगीरों को हो रही भारी दिक्कत
कोटद्वार: नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर कोटद्वार-दुगड्डा के बीच पांचवें मिल के पास एक बरसाती नाला राहगीरों के लिए मुसीबत साबित हो रहा है। पिछले पांच सालों में यह नाला पांच राहगीरों की जान ले चुका है। वहीं 12 से अधिक लोग इस नाले से बाल-बाल बचे हैं। दुगड्डा-कोटद्वार के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रहे बरसाती नाले की चौड़ाई करीब 15 फीट है। बरसात में मूसलाधार बारिश के दौरान इस नाले में पानी का बहाव काफी तेज रहता है। पानी के साथ छोटे-बड़े बोल्डर भी मलबे में बहकर आते हैं। जिसके चलते यह नाला सड़क पर चल रहे राहगीरों के लिए खतरे से खाली नहीं रहता। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने यहां एक चेतावनी बोर्ड लगाकर अपने कर्तव्य की पूर्ति कर दी है। लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बाद भी राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने इस नाले पर पुल बनाना जरूरी नहीं समझा। राष्ट्रीय राजमार्ग 534 के अवर अभियंता अरविंद जोशी ने बताया कि एक वाइंडिंग प्रपोजल का कार्य जारी है। जिसमें कोटद्वार से लेकर श्रीनगर तक चार पैकेज में कार्य होना है। इसी कार्य में कोशिश रहेगी कि इस नाले पर भी एक ब्रिज बनाया जाए। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से 24 घंटे रपटे पर एक जेसीबी मशीन को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर और मशीनों को बारिश के मौसम में लगाया जाएगा।