ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनाने वाले लोगों को अभी करना होगा इंतजार
ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनाने वाले लोगों को अभी और इंतजार करना होगा क्योंकि कोरोना की वजह से देहरादून आरटीओ ने ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस के आवेदन अभी फिलाल बंद किए पिछले दौरान बनाए गए लर्निंग लाइसेंस के बाद परमानेंट लाइसेंस बनाने का काम किया जा रहा हैं। उसमें भी फिलहाल आरटीओ द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने वाले 100 आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। देहरादून आरटीओ ने बताया कि कोरोना की वजह से अभी सिर्फ 100 आवेदन ही स्वीकार किए जा रहे हैं। इसमें गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन,ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल, और डीएल बनाने के काम शामिल है। उन्होंने बताया कि आरटीओ में लोगों की काफी संख्या आ रही है लेकिन कोरोना की वजह से लिमिटेड संख्या तय करके ही आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। उन्हें यह भी बताया कि फिलहाल अभी लर्निंग लाइसेंस के आवेदन नहीं ले जा रहे हैं परमानेंट डीएल का बैकलॉग खत्म होने के बाद ही लर्निंग लाइसेंस बनाने का काम शुरू किया जाएगा।