दलित परिवार के साथ मारपीट से गुस्साए भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

लक्सर क्षेत्र के पीतपुर गांव में कुछ समय पहले दो एस सी परिवारों में आपसी विवाद हो गया था।एक परिवार का आरोप है कि पड़ोसी गांव सीधडू के एक व्यक्ति राजेश गुप्ता ने उनके घर जाकर गाली गलौज एवं मारपीट की जिसमें उनकी तहरीर के आधार पर लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।आरोपी के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।लेकिन आज तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जिससे गुस्साए भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने आज रुड़की तिराहे पर धरना दिया।और कार्रवाई ना होने पर प्रशासन को रेलवे ट्रैक तक जाने की धमकी दे डाली। हमने धरना दे रहे भीम आर्मी कार्यकर्ताओं से बात की उन्होंने बताया कि लक्सर में एससी समाज के ऊपर बढ़ते अत्याचारों को लेकर लक्सर प्रशासन गंभीर नहीं है।हाल ही में पीतपुर गांव में हुई घटना में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोतवाली पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है। विवेचना मे भी लापरवाही की जा रही है।जबकि आरोपी के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज है।लक्सर पुलिस उसे बचाने की कोशिश कर रही है। भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर इस मामले में लक्सर पुलिस जल्द ही कार्रवाई नहीं करती है।तो आज तो हम रोड पर हैं।अगर जरूरत पड़ी तो कल हम रेलवे ट्रैक पर भी होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी लक्सर प्रशासन की होगी।भीम आर्मी कार्यकर्ताओं द्वारा लक्सर उप जिलाधिकारी पुरान सिंह राणा को ज्ञापन दिया गया।लक्सर उप जिला अधिकारी पूरण सिंह राणा के आश्वासन के बाद ही भीम आर्मी कार्यकर्ता धरने से उठने को तैयार हुए। हमने मौके पर पहुंचे लक्सर उपजिलाधिकारी पुरान सिंह राणा से भी बात की उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले पीतपुर गांव में विवाद हुआ था।जिसमें एक अन्य बिरादरी के व्यक्ति के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में मामला कोतवाली में दर्ज है।आज भीम आर्मी कार्यकर्ताओं का आरोप है। कि पुलिस क्षेत्राधिकारी मामले में ढील बरत रहे हैं।इस मामले में लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी से बात की जाएगी।और मामले को हरिद्वार एसएसपी के संज्ञान में भी लाया जाएगा।जिससे मामले का निपटारा जल्दी से जल्दी हो सके।