लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार कार्यवाही जारी
उत्तराखंड में कोरोना काल में लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार कार्यवाही कर रहा है उत्तराखंड अपराध एवं कानून व्यवस्था महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि लाॅकडाउन का उल्लंघन में प्रदेश में अभी तक सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर 16616, मास्क न पहनने पर 153742, क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर 838, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 211 व्यक्तियों पर अभियोग पंजीकरण और चालान की कार्यवाही की गयी है और कुल 4545 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। साथ ही पुलिस एक्ट के अंतर्गत 1.75 करोड़, एमवी एक्ट के अन्तर्गत 6.24 करोड़, डीएम एक्ट व माहमारी विनियमावली के अन्तर्गत 1.54 करोड़ कुल 9.53 करोड़ रूपए का संयोजन शुल्क/जुर्माना वसूला गया है।एहतियातन अभी तक 1363 पुलिसकर्मियों को क्वारन्टाइन किया गया, जिसमें से क्वारन्टाइन अवधी पूर्ण करने के पश्चात 1158 पुलिसकर्मी वापस ड्यूटी पर वापस आ चुके हैं। साथ ही 106 पुलिसकर्मी कोरोना पाॅजीटिव पाये गए, जिसमें से 09 पुलिसकर्मी स्वस्थ होकर वापस ड्यूटी करने लगे हैं।